दिल्ली समेत देशभर में हाई अलर्ट, 13 और 14 दिसंबर को आतंकी हमले की आशंका

दिल्ली समेत देशभर में हाई अलर्ट, 13 और 14 दिसंबर को आतंकी हमले की आशंका

दिल्ली और देश के कई बड़े शहरों में खतरे का स्तर बढ़ा दिया गया है। खुफिया एजेंसियों को 13 और 14 दिसंबर के लिए गंभीर आतंकी इनपुट मिले हैं। यही वजह है कि सुरक्षा बलों को चौकन्ना रहने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

13 दिसंबर संसद हमले की बरसी है। इसके अगले दिन 14 दिसंबर को राजधानी में यहूदी समुदाय का शीतकालीन उत्सव हनुक्का शुरू होता है। दोनों तारीखों को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां किसी भी चूक से बचना चाहती हैं।

पिछले महीने 10 नवंबर को लाल किला के पास हुए धमाके ने चिंताएं पहले ही बढ़ा दी थीं। अब ताजा इनपुट ने एजेंसियों को और सतर्क कर दिया है। इसके अलावा खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस और आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दोबारा धमकी वाला वीडियो जारी किया है, जिससे सुरक्षा सर्किल और सख्त हो गया है।

दिल्ली पुलिस, स्पेशल सेल, एनआईए और केंद्रीय एजेंसियां सभी संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ा रही हैं। भीड़भाड़ वाले बाजारों, मेट्रो स्टेशनों, धार्मिक स्थलों और सरकारी इमारतों पर सुरक्षा पहले से ज्यादा कड़ी कर दी गई है।