विधायक ललित चंद्राकर का संदेश: स्वदेशी अपनाएं, लोकल कारीगरों का साथ दें

विधायक ललित चंद्राकर का संदेश: स्वदेशी अपनाएं, लोकल कारीगरों का साथ दें

दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने दीपावली के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। इस मौके पर उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे त्योहार के दौरान स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करें और लोकल कारीगरों द्वारा निर्मित सामान खरीदें।  विधायक चंद्राकर ने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग से न केवल देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि ग्राम्य क्षेत्रों के लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। इससे गरीब परिवार भी दीपावली का पर्व खुशी से मना सकेंगे।  

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन ‘आत्मनिर्भर भारत’ को साकार करने के लिए हमें अपने त्यौहारों में स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देनी चाहिए।  अंत में विधायक चंद्राकर ने प्रदेशवासियों से अपील की कि इस दीपावली “लोकल के लिए वोकल” बनें, स्वदेशी वस्तुएं खरीदें और अपने स्थानीय कारीगरों का समर्थन करें। इससे न केवल हमारी संस्कृति और परंपराओं की रक्षा होगी, बल्कि देश भी मजबूत बनेगा।