दुर्ग जिले में 7 ढाबा संचालक गिरफ्तार, पिलाई जा रही थी अवैध शराब

दुर्ग जिले में 7 ढाबा संचालक गिरफ्तार, पिलाई जा रही थी अवैध शराब

दुर्ग। जिले में अवैध शराब के कारोबार और सेवन पर लगाम लगाने पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी कड़ी में पाटन पुलिस ने मंगलवार देर शाम होटल और ढाबों पर दबिश दी। कार्रवाई के दौरान सात संचालकों को अवैध रूप से शराब पिलाते पकड़ा गया।

जानकारी के मुताबिक, थाना पाटन क्षेत्र में कई होटल और ढाबा संचालकों के खिलाफ शिकायतें मिल रही थीं कि वे अपने ग्राहकों को अवैध रूप से शराब पिला रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने अभियान चलाया और मौके पर सात होटल ढाबा संचालकों को पकड़ा। सभी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी

1- दिनेश मण्डेश 34 वर्ष, वार्ड-09 पाटन

2- रोहित कुमार पेण्डरिया, महामाया पारा, पाटन

3- देवेन्द्र यादव, 21 वर्ष, इंदिरा नगर पाटन

4- ईश्वरी पटेल 42 वर्ष, महावीर चौक, पाटन

5- करन पटेल 26 वर्ष, महावीर चौक, पाटन

6- मोहन साहू 36 वर्ष, महादेव घाट, अमलेश्वर

7- शेख जाहिद 42 वर्ष, इंदिरा नगर पाटन।