स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव का अहिवारा में भव्य स्वागत

दुर्ग। प्रदेश के स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी मंत्री गजेन्द्र यादव नवीन दायित्व मिलने के पश्चात विगत दिन अपने जन्मस्थली अहिवारा पहुँचे, जहां क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने बाजे गाजे के साथ भव्य स्वागत अभिनंदन किया। क्षेत्र वासियों ने स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव को छत्तीसगढ़ी परंपरा अनुसार 5 प्रकार के कांसे के बर्तन भेंट की और जनसेवा में और आगे बढ़ने आशीष दी। स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने कहा की आज का दिन मेरे लिए भावनाओं से भरा और अविस्मरणीय रहा। नवीन दायित्व मिलने पर, अपनी जन्म स्थली अहिवारा में प्रियजनों एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा मिले आत्मीय स्वागत और सम्मान के लिए मैं हृदय से आभार प्रकट करता हूँ।
इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास, शिक्षा, खेती-किसानी को मजबूती देने और जल संवर्धन सहित जनभावनाओं से जुड़ी मांगों को पूरा करने का संकल्प लिया। स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने नागरिकों की सुविधा हेतु अहिवारा से लगे बानबरद गांव के जल संसाधन कार्यालय में रेस्ट हाउस, मोहंदी में जलाशय, अहिवारा हाई स्कूल में डोम शेड, नंदौरी तथा मोहलाई जलाशय निर्माण तथा कपसदा जलाशय के जीर्णाेद्धार का आश्वासन दिया। इसके अलावा उन्होंने नागरिकों को क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में उन्नय, जीर्णाेद्धार एवं अहाता निर्माण कराने का भी भरोसा दिलाया। इस अवसर पर अहिवारा विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, जि. पं. अध्यक्ष सरस्वती बंजारे, जि. पं. उपाध्यक्ष पवन शर्मा, धमधा ज पं. अध्यक्ष लिमन साहू, पूर्व विधायक लाभचंद बाफना, पूर्व न पं. अध्यक्ष नटवर लाल ताम्रकार, पूर्व महापौर चंद्रकांता मांडले, पुरुषोत्तम देवांगन, रविशंकर, सतीश साहू सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।