नेहरू सांस्कृतिक भवन से चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 30 हजार का सामान और एक्टिवा बरामद

भिलाई। नेहरू सांस्कृतिक भवन सेक्टर-1 में हुई चोरी का खुलासा भिलाई भट्टी पुलिस ने महज़ कुछ घंटों में कर दिया। पुलिस ने चोरी में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 30 हजार रुपए कीमती सामान और घटना में प्रयुक्त एक्टिवा बरामद किया है।
मामला 28 अगस्त का है। प्रार्थी अरुण कुमार मिश्रा ने थाना भिलाई भट्टी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि नाट्य संस्था दृष्टिकोण के कक्ष का ताला टूटा मिला और वहां से पीतल की नृत्यकलानुमा मूर्ति, छोटे-बड़े पीतल के कप और लोहे के अन्य सामान चोरी हो गए।
पुलिस ने विवेचना शुरू की और मुखबिर की सूचना पर संदेहियों को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अनमोल कुजुर और अमित कुमार निषाद निवासी खुर्सीपार बताया और चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों से चोरी का पूरा सामान और एक्टिवा बरामद कर लिया। आरोपियों को 29 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।