भिलाई सेक्टर-7 गणेश पंडाल में भक्ति का समंदर, झांकियों और सजावट ने मोहा मन

भिलाई। सेक्टर-7 दशहरा मैदान में चल रहे गणेश चतुर्थी महोत्सव का तीसरा दिन भक्ति और उल्लास से सराबोर रहा। हजारों की संख्या में श्रद्धालु पंडाल में पहुंचकर बप्पा के दर्शन कर रहे हैं।
पंडाल की भव्य सजावट और झांकियों ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों और युवाओं में भी खासा उत्साह देखने को मिला। शंख-घंटियों की गूंज और जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा।
युवा खेल एवं सांस्कृतिक मंडल ने बताया कि आने वाले दिनों में भक्ति संगीत, विशेष झांकियाँ और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन होगा। साथ ही फूड स्टाल में हर तरह के व्यंजन उपलब्ध हैं, जिनका भक्त आनंद ले सकते हैं।
समिति ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि परिवार सहित पधारकर बप्पा के दर्शन करें और पुण्य लाभ प्राप्त करें।