यादव समाज कैबिनेट मंत्री गजेंद्र यादव का किया भव्य स्वागत

भिलाई। अखिल भारतीय यदुवंशम महासभा छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष जय प्रकाश यादव के नेतृत्व में यादव समाज द्वारा नव नियुक्त कैबिनेट मंत्री गजेंद्र यादव का कोसानगर, भिलाई में भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर समाज के लोगों ने उन्हें फूल-मालाओं, श्रीफल एवं शॉल प्रदान कर सम्मानित किया। स्वागत समारोह में उपस्थित लोगों ने मंत्री गजेंद्र यादव के नेतृत्व में समाज एवं प्रदेश के सर्वांगीण विकास की आशा जताई तथा उनके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं।
अखिल भारतीय यदुवंशम महासभा छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष श्री जय प्रकाश यादव ने कहा कि आज हमारे समाज के लिए यह गर्व का क्षण है कि गजेंद्र यादव जी को प्रदेश की सेवा का अवसर मिला है। यह केवल यादव समाज का नहीं, बल्कि पूरे सर्व समाज का उत्सव है। भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षाओं और यदुवंशी परंपरा से प्रेरित होकर हमें सबके बीच एकता, भाईचारा और समरसता स्थापित करनी है। हमारा संकल्प है कि हम सभी जाति और समाज की सीमाओं से ऊपर उठकर प्रदेश के विकास और सामाजिक सौहार्द्र में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएँ। गजेंद्र यादव जी का नेतृत्व केवल यादव समाज ही नहीं, बल्कि समूचे समाज के लिए प्रेरणा बनेगा।” उन्होंने आगे कहा कि यह समय है जब यादव समाज को अपने संगठित प्रयासों से शिक्षा, रोजगार, सामाजिक उत्थान और प्रदेश की प्रगति में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए।
इस अवसर पर जय प्रकाश यादव, शिव यादव, छत्तीसगढ़ की लोक कलाकार उर्वशी साहू, लोक कलाकार एव अभिनेत्री जागेश्वरी मेश्राम,पद्मश्री डॉ. तीजन बाई की पोती भावना साहू, लोक कलाकार दीपक बंजारे, दिनेश मिश्रा, दिनेश कुमार सिंह, रंजित सोनी, लक्ष्मी नारायण सरस्वतुला, अशोक यादव, शशि यादव, अंकित यादव, विकास यादव, ठेठवार समाज प्रदेश अध्यक्ष गुलेन्द्र यादव, जिला अध्यक्ष ठेठवार समाज गोविंदा लखन यादव, महेश ठेठवार सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।