भिलाई में सड़क हादसा, पुलिस की तत्परता से बची घायल युवक की जान

भिलाई। सड़क पर पैदल जा रहे युवक को खुर्सीपार चौक में ट्रक ने ठोकर मार दी। घायल युवक को पुलिस ने समय रहते अस्पताल पहुंचाया। इससे युवक की जान बच गई।
जानकारी के अनुसार 20 अगस्त को शाम करीब 05:30 बजे खुर्सीपार चौक के निकट स्थित मार्ग पर एक सड़क दुर्घटना हुई। सेवा मार्ग से पैदल जा रहे कुमार स्वामी निवासी खुर्सीपार को एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे पीड़ित व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही यातायात पुलिस की हाईवे पेट्रोलिंग टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुँची और बिना विलंब किए घायल व्यक्ति को उठाकर प्राथमिकता से सुपेला अस्पताल, भिलाई पहुँचाया गया, जहाँ चिकित्सकों की देखरेख में उनका उपचार जारी है। टीम की तत्परता से घायल को समय पर जीवनरक्षक चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध हो सकी।