ऑपरेशन विश्वास: दुर्ग पुलिस ने गांजा तस्कर को प्रयागराज से दबोचा, तीन आरोपी अब तक गिरफ्तार, 2.10 लाख रुपए का पकड़ाया था गांजा

दुर्ग। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन विश्वास अभियान के तहत दुर्ग पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने अवैध गांजा कारोबार से जुड़े तीसरे आरोपी को प्रयागराज उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक 5 अगस्त को दुर्ग जिला अस्पताल के पास पुलिस ने मुखबिर सूचना पर घेराबंदी कर दो आरोपियों मोहित जायसवाल और डब्ल्यू बंसकार को पकड़कर उनके पास से 21.260 किलो गांजा जब्त किया था, जिसकी कीमत करीब 2 लाख 10 हजार रुपए आंकी गई। आरोपियों ने पूछताछ में बताया था कि वे गांजा ओडिशा से खरीदकर दुर्ग लाए थे और यहां से ट्रेन पकड़कर प्रयागराज लौटने वाले थे।
पुलिस ने मामले में अपराध क्रमांक 374/2025 धारा 20(बी)(ii)(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा था। एंड-टू-एंड कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए पुलिस टीम ने प्रयागराज से संदीप कुमार सिंह पटेल (33 वर्ष) को भी गिरफ्तार किया। संदीप मूल रूप से घोरहा कल्याणपुर थाना शंकरगढ़ जिला प्रयागराज का निवासी है और फिलहाल कीडगंज प्रयागराज में रहता था। पूछताछ में उसने भी अपराध में शामिल होना स्वीकार किया। आरोपी को दुर्ग लाकर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
आरोपी का नाम :- संदीप कुमार सिंह पटेल पिता राजकुमार सिंह पटेल उम्र 33 वर्ष निवासी घोरहा कल्याणपुर थाना शंकरगढ़ जिला प्रयागराज उत्तर, प्रदेश हाल पता मकान नंबर 514 खलासी लाइन कीडगंज शर्मा जी का मकान थाना कीडगंज जिला प्रयागराज उत्तर प्रदेश