प्रयास आवासीय विद्यालय में कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 19 अगस्त

दुर्ग। प्रयास बालक/कन्या आवासीय विद्यालय दुर्ग एवं प्रयास बालक/कन्या आवासीय विद्यालय पिनकापार, जिला बालोद के कक्षा 11वीं सत्र 2025-26 में लेटरल एन्ट्री के माध्यम से प्रवेश प्रारंभ हो चुका है। प्रयास बालक एवं कन्या आवासीय विद्यालय दुर्ग में 12, प्रयास (अजा) बालक आवासीय विद्यालय पाटन जिला दुर्ग 48 तथा प्रयास बालक एवं कन्या आवासीय विद्यालय पिनकापार में 15 रिक्त सीटों में प्रवेश हेतु प्राक्च्यन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त से मिली जानकारी के अनुसार प्राक्च्यन परीक्षा प्रश्न पत्र कक्षा 10वीं स्तर का होगा। परीक्षा में शामिल होने हेतु कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक या समकक्ष ग्रेड से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है साथ ही प्रदेश के संपूर्ण अनुसूचित क्षेत्र में स्थित शासकीय/अशासकीय शालाओं से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण विद्यार्थी को अनुमति होगी। प्रवेश हेतु विद्यार्थियों से 19 अगस्त तक ऑफलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया है। इच्छुक आवेदक इस तिथि तक शाम 5 बजे तक अपना ऑफलाईन आवेदन जमा कर सकते हैं।
आवेदन पत्र का प्रारूप प्रयास आवासीय विद्यालय, मालवीय नगर चौक, दुर्ग से प्राप्त किया जा सकता है या जिला दुर्ग की आधिकारिक वेबसाइट https://durg.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है। भरे हुए आवेदन पत्र को इसी पते पर पंजीकृत डाक या व्यक्तिगत रूप से जमा करना अनिवार्य है। आवेदन की प्रक्रिया के बाद, पात्र और अपात्र उम्मीदवारों की सूची 20 अगस्त, 2025 को जिला दुर्ग की वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी। इसके बाद, प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 21 अगस्त, 2025 को जारी किए जाएंगे, जिसे उम्मीदवार वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं या विद्यालय से सीधे प्राप्त कर सकते हैं। डाक द्वारा प्रवेश पत्र नहीं भेजे जाएंगे। प्राक्चयन परीक्षा 25 अगस्त, 2025 को आयोजित की जाएगी, जिसके परिणाम और मेरिट सूची भी उसी दिन वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। चयनित उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए दूरभाष पर सूचित किया जाएगा।