खाद की कमी को लेकर किसानों ने किया चक्काजाम

खाद की कमी को लेकर किसानों ने किया चक्काजाम

बालोद। शुक्रवार को खाद की कमी को लेकर लाटाबोड़ में किसानों ने चक्काजाम कर दिया। इससे बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। किसानों ने मंगलवार को जिला जनदर्शन में खाद न मिलने पर चक्काजाम का अल्टीमेटम दिया था, जिसके बाद आज उन्होंने मोर्चा खोल दिया। इस प्रदर्शन में 5 से 6 गांव के सैकड़ों किसानों ने एकजुट होकर हिस्सा लिया। किसानों का कहना था कि खाद की कमी के कारण उनकी फसलें प्रभावित हो रही हैं और वे भारी आर्थिक नुकसान झेल रहे हैं। किसान जल्द से जल्द खाद उपलब्ध कराने की मांग कर रहे हैं ताकि उनकी फसलें सही समय पर तैयार हो सकें।