सीबीआई और ईडी की दुर्ग में सराफा कारोबारी के ठिकानों पर दबिश, पूर्व दुर्ग पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव के घर भी पंहुची ED

सीबीआई और ईडी की दुर्ग में सराफा कारोबारी के ठिकानों पर दबिश, पूर्व दुर्ग पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव के घर भी पंहुची ED

दुर्ग। शुक्रवार सुबह दुर्ग में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सीबीआई और ईडी सराफा कारोबारी सहेली ज्वेलर्स के ठिकानों पर संयुक्त छापा मारा। सूत्रों के अनुसार ईडी और सीबीआई की टीम ने सहेली ज्वेलर्स के मालिक से मौके पर पूछताछ की। उनके पास मौजूद लेनदेन से जुड़े कई दस्तावेजों की बारीकी से जांच की गई। घोटाले की रकम के उपयोग और ट्रांजेक्शन को ट्रैक करना इस कार्रवाई के पीछे बड़ा उद्देश्य बताया जा रहा है। स्थानीय पुलिस भी कार्रवाई के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात रही।

वहीं चर्चित महादेव ऑनलाइन बेटिंग एप से जुड़े मामले में आईपीएस अधिकारी अभिषेक पल्लव के निवास पर भी ईडी की टीम पहुंची है। इस मामले में अधिकारियों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज, लैपटॉप, और दस्तावेजों की जांच की जा रही है। हालांकि, इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, महादेव एप के पैसों के लेनदेन में किसी तरह का लिंक सामने आने की संभावना जताई जा रही है।