तुम मुझे यूं भुला न पाओगे: मो. रफ़ी को समर्पित संगीतमय संध्या 6 अगस्त को

तुम मुझे यूं भुला न पाओगे: मो. रफ़ी को समर्पित संगीतमय संध्या 6 अगस्त को

भिलाई। ओर्केस्त्रा शाहिद आरिफ द्वारा हर साल की तर्ज़ पर इस साल भी 6 अगस्त को कला मंदिर सिविक सेंटर मे संगीतमय संध्या तुम मुझे यू भुला ना पाओगे का आयोजन किया जायेगा। 

ग्रुप के डायरेक्टर शाहिद आरिफ ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि बीते 24 वर्षो से ऑर्केस्ट्रा शाहिद आरिफ ग्रुप के द्वारा सुरों के बादशाह मो. रफी की पुण्यतिथि पर संगीत मय संध्या का आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष भी कला मंदिर सिविक सेंटर मे भव्य आयोजन किया जायेगा।

अंचल के लोकप्रिय कलाकर रफी साहब के यादगार गीतों की प्रस्तुतिया देंगे। इन कलाकारों में शाहिद आरुफ, रम्भा, सीमा शाहिंन खान, यास्मीन, जानकी रामैय्या, सपन भट्टाचार्य, दीपंकर दास जो कि ड्रम सेट मे अपना जादू दिखयेंगे।