छत्तीसगढ़-यूपी-एमपी-झारखंड पुलिस की हाई-लेवल बैठक: अब नहीं बचेंगे सीमा पार अपराधी

छत्तीसगढ़-यूपी-एमपी-झारखंड पुलिस की हाई-लेवल बैठक: अब नहीं बचेंगे सीमा पार अपराधी

बलरामपुर/वाड्रफनगर, 21 जुलाई 2025। जिले में बढ़ते अंतर्राज्यीय अपराधों पर लगाम लगाने के लिए आज वाड्रफनगर रेस्ट हाउस में एक महत्वपूर्ण बॉर्डर मीटिंग आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीओपी वाड्रफनगर रामअवतार ध्रुव ने की, जो पुलिस अधीक्षक बलरामपुर वैभव बैंकर (भा.पु.से.) के निर्देश पर आयोजित की गई थी। इस मीटिंग में छत्तीसगढ़ के अलावा सीमावर्ती राज्य उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और झारखंड के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भी भाग लिया। उपस्थित अधिकारियों में नीरज चौहान, चौकी प्रभारी डोभा, थाना बेढ़न (म.प्र.), कमलेश पॉल, थाना प्रभारी बभनी (उ.प्र.), जनार्दन, थाना प्रभारी ढुर्की (झारखंड),  वाड्रफनगर अनुभाग के अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे।

 प्रमुख विषयों पर चर्चा:

बैठक में निम्नलिखित प्रमुख मुद्दों पर गहन चर्चा की गई:

  • अवैध गांजा और शराब तस्करी

  • अवैध रेत परिवहन और मवेशी तस्करी

  • वारंट तामिली में सहयोग

  • सीमा पार अपराधियों की धरपकड़ और गतिविधियों पर नजर

बैठक में इस बात पर विशेष जोर दिया गया कि अपराधी एक राज्य से दूसरे राज्य में छिप जाते हैं, जिससे उनकी गिरफ्तारी मुश्किल होती है। इसे देखते हुए चारों राज्यों की पुलिस के बीच तालमेल बढ़ाने पर सहमति बनी।

कार्रवाई की रणनीति:

  • एक संयुक्त व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है, जिससे संदिग्धों और फरार अपराधियों की सूचना तुरंत साझा की जा सकेगी।

  • संपर्क और समन्वय को मजबूत करते हुए पुलिस बल एक दूसरे के ऑपरेशन में सहयोग करेंगे।

  • सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष निगरानी और गश्त बढ़ाई जाएगी।

मौके पर उपस्थिति:

बैठक में चारों राज्यों के प्रतिनिधियों के अलावा वाड्रफनगर क्षेत्र के कई स्थानीय पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी भी शामिल रहे। यह पहल आने वाले समय में अंतर्राज्यीय अपराधों को रोकने में मील का पत्थर साबित हो सकती है।