बस में छुपा था गांजा का जखीरा: वाड्रफनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 30 लाख का माल जब्त, उड़ीसा के 4 तस्कर गिरफ्तार

बस में छुपा था गांजा का जखीरा: वाड्रफनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 30 लाख का माल जब्त, उड़ीसा के 4 तस्कर गिरफ्तार

बलरामपुर/वाड्रफनगर | छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में नशे के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चौकी वाड्रफनगर पुलिस ने अवैध गांजा तस्करी का पर्दाफाश करते हुए एक अंतर्राज्यीय गिरोह के 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से करीब 92 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है, जिसकी बाजार कीमत 30 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है।

यह कार्रवाई 20 जुलाई 2025 की रात को उस समय हुई जब पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अम्बिकापुर से बनारस (उत्तर प्रदेश) जा रही एक महिन्द्रा बस (UP 17 AT 3835) में चार संदिग्ध भारी मात्रा में गांजा ले जा रहे हैं। सूचना के आधार पर थाना बसंतपुर पुलिस ने त्वरित घेराबंदी करते हुए बस को वाड्रफनगर पुलिस चौकी के सामने रोक लिया।

तलाशी के दौरान सीट नंबर 7, 8, एल-4 और यूएस-3 पर बैठे चारों तस्करों के झोलों व बैग से एक-एक किलो पैकिंग में कुल 92 किलो गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में खुलासा हुआ कि सभी आरोपी उड़ीसा राज्य के निवासी हैं और गांजा की यह बड़ी खेप उत्तर प्रदेश ले जाकर बेचने की तैयारी थी।

गिरफ्तार आरोपी –

  1.  राज मुण्डा (23), महेशडीह, जिला सुन्दरगढ़, उड़ीसा
  2.  सोनू बरूवा (25), टेंगीबाड़ी, सुन्दरगढ़, उड़ीसा
  3.  विक्रम भेंगरा (23), लूराडीपा, सुन्दरगढ़, उड़ीसा
  4.  विजय सेर्देरिया (23), नवापड़ा, सुन्दरगढ़, उड़ीसा

पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20(B)(ii)(C) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। यह पूरी कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा दीपक कुमार झा, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर वैभव बैंकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी, एवं एसडीओपी वाड्रफनगर रामअवतार ध्रुव के निर्देशन में की गई। ऑपरेशन का नेतृत्व थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक जितेन्द्र सोनी और उनकी टीम ने किया।

यह कार्रवाई जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ी चोट मानी जा रही है और भविष्य में ऐसे गिरोहों की जड़ तक पहुंचने के लिए पुलिस की मुहिम जारी है।