नल लगे लेकिन पानी नहीं! वार्ड 33 के रहवासी त्रस्त, कलेक्टर से लगाई गुहार
भिलाई के वार्ड क्रमांक 33 संतोषी पारा कैंप-2, विवेकानंद नगर बंगाली मोहल्ला में पानी की भीषण समस्या को लेकर कल्याण सेवा जनजागृति संगठन ने सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील के नेतृत्व में कलेक्टर अभिजीत सिंह को ज्ञापन सौंपा। वर्षों से पानी की समस्या से जूझ रहे क्षेत्रवासियों को अब राहत मिलने की उम्मीद है।

भिलाई। जल संकट झेल रहे वार्ड 33 के संतोषी पारा कैंप-2, विवेकानंद नगर बंगाली मोहल्ला के नागरिकों की आवाज आखिरकार प्रशासन तक पहुंची। सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील के नेतृत्व में कल्याण सेवा जनजागृति संगठन का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचा और कलेक्टर अभिजीत सिंह को क्षेत्र में पानी की किल्लत को लेकर ज्ञापन सौंपा।
सुमन शील ने बताया कि पोल नंबर 33/8A और 33/9A में रहने वाले परिवारों को अब भी पानी के लिए काफी दूर जाना पड़ता है। नगर निगम द्वारा घर-घर नल जल योजना के तहत नल तो लगाए गए हैं, लेकिन पाइपलाइन से पानी नहीं मिल पा रहा है, जिससे ये नल केवल दिखावे तक ही सीमित हैं। उन्होंने बताया कि गर्मी के बाद अब बरसात के मौसम में भी लोगों को राहत नहीं मिल रही। हालांकि विधायक निधि से दो बोरवेल स्थापित किए गए हैं, लेकिन उन पाइप कनेक्शनों से इन परिवारों को जोड़ा ही नहीं गया है।
कलेक्टर अभिजीत सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र ही पानी की सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। उन्होंने संबंधित विभाग को निर्देशित किया है कि जल्द से जल्द पाइप कनेक्शन जोड़कर पानी की आपूर्ति शुरू की जाए। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में राजेश सरकार, मोहन रेड्डी, अवतार सिंह और अजय कुमार उपस्थित रहे।
मुख्य बिंदु (बुलेट्स):
-
सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील के नेतृत्व में सौंपा गया ज्ञापन
-
वार्ड 33 के पोल नं. 33/8A और 33/9A की गली में पानी की भारी किल्लत
-
घर-घर नल जल योजना के तहत नल लगाए गए, पर पाइप से पानी नहीं
-
गर्मी के बाद अब बरसात में भी लोगों को दूर जाकर भरना पड़ रहा पानी
-
विधायक निधि से बोरवेल और पाइप लाइन, फिर भी कई परिवार वंचित
-