रायपुर रेलवे स्टेशन में ड्रग्स डीलिंग का पर्दाफाश, बिहार के 3 तस्कर 48 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। गंज थाना क्षेत्र स्थित रेलवे स्टेशन के पास गांजा बेचने की फिराक में खड़े बिहार के तीन अंतर्राज्यीय तस्करों को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 48 किलो 360 ग्राम गांजा और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिसकी बाजार कीमत लगभग 5 लाख रुपये आंकी गई है।
सूचना मिलते ही मचा हड़कंप
एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति स्टेशन के पास बैग में गांजा रखे हुए हैं और ग्राहक की तलाश में हैं। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले, एएसपी क्राइम संदीप मित्तल, डीएसपी संजय सिंह और सीएसपी केशरीनंदन नायक के निर्देशन में संयुक्त टीम गठित की गई।
फिल्मी स्टाइल में हुई गिरफ्तारी
टीम ने तुरंत रेलवे स्टेशन इलाके में दबिश दी और बताए गए हुलिए के आधार पर तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम बताया:
???? प्रदीप कुमार सनोडिया, उम्र 31 वर्ष, ग्राम रूपही टाड़, थाना भितहा, जिला पश्चिमी चंपारण, बिहार
???? दिनेश गुप्ता, उम्र 32 वर्ष, ग्राम जिगनई, थाना भितहा, जिला पश्चिमी चंपारण, बिहार
???? विनोद गुप्ता, उम्र 32 वर्ष, ग्राम रूपही टाड़, थाना भितहा, जिला पश्चिमी चंपारण, बिहार
उड़ीसा से लाई गई थी गांजा की खेप
पुलिस की कड़ी पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि गांजा की ये भारी खेप उड़ीसा के सम्बलपुर से लाई गई थी और रायपुर में सप्लाई की योजना थी।
गंज थाना में अपराध दर्ज
आरोपियों के खिलाफ थाना गंज में अपराध क्रमांक 179/25 के तहत धारा 20बी NDPS एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।