बुजुर्ग दंपति की गला रेतकर हत्या, गांव में फैली सनसनी

रायपुर के अभनपुर क्षेत्र के बिरोदा गांव में अज्ञात बदमाशों ने बुजुर्ग पति-पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। घटना से पूरे इलाके में सनसनी, पुलिस जांच में जुटी।

बुजुर्ग दंपति की गला रेतकर हत्या, गांव में फैली सनसनी

रायपुर। राजधानी रायपुर से सटे अभनपुर थाना क्षेत्र के बिरोदा गांव में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक बुजुर्ग पति-पत्नी की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। इस दोहरे हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, गांव के लोगों को जब काफी देर तक घर से कोई आहट नहीं मिली तो उन्होंने जाकर देखा। घर के अंदर बुजुर्ग दंपति का रक्तरंजित शव पड़ा था। गला रेता गया था और चारों ओर खून फैला हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक (SP), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP), नगर पुलिस अधीक्षक (CSP), थाना प्रभारी (TI) समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। जांच के लिए फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वॉयड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट्स को भी बुलाया गया है। घर को सील कर दिया गया है और आसपास के इलाकों की नाकेबंदी कर दी गई है।

पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब तक की जानकारी के अनुसार हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस हत्या और लूट दोनों पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। पुलिस ने गांव के कई लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल्स आदि की भी जांच की जा रही है।