एयरपोर्ट पर बड़ा विमान हादसा टला, पायलट की सूझबूझ से बची 100 से ज़्यादा ज़िंदगियां

पटना। बिहार की राजधानी पटना के जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर मंगलवार रात एक बड़ा विमान हादसा टल गया। दिल्ली से आ रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E 2482 ने लैंडिंग के दौरान रनवे ओवरशूट कर दिया।
सूत्रों के अनुसार, रात करीब 9 बजे, जब विमान पटना एयरपोर्ट पर उतरने वाला था, तब लैंडिंग के समय विमान निर्धारित टचडाउन जोन को पार कर गया। विमान का मुख्य लैंडिंग गियर रनवे को छू चुका था, लेकिन वह नियत स्थान से काफी आगे निकल गया था। स्थिति को भांपते हुए, पायलट ने तत्काल निर्णय लेते हुए "गो-अराउंड" प्रक्रिया अपनाई — यानी विमान को दोबारा उड़ान में ले लिया गया। कुछ देर बाद, पायलट ने स्थिति का आकलन कर सफलतापूर्वक दूसरी बार लैंडिंग कराई, और सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया।
इस घटना ने एक बार फिर पटना एयरपोर्ट के छोटे रनवे की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि सीमित रनवे और घनी आबादी के बीच स्थित एयरपोर्ट में टेक्निकल चूक किसी भी समय बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। हालांकि इस बार पायलट की तेज़ सूझबूझ और तकनीकी कुशलता ने एक बड़ा हादसा टाल दिया और विमान में सवार सभी यात्रियों की जान बच गई। DGCA (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) द्वारा मामले की जांच की जा रही है।