अब बैनर पोस्टर मुक्त होगा भिलाई, स्वयंसिद्धा ने किया महापौर नीरज पाल का सम्मान

अब बैनर पोस्टर मुक्त होगा भिलाई, स्वयंसिद्धा ने किया महापौर नीरज पाल का सम्मान

भिलाई। स्वयंसिद्धा-ए मिशन विद ए विज़न समूह के पदाधिकारियों ने भिलाई नगरपालिका निगम के महापौर नीरज पाल से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित किया।यह सम्मान उन्हें भिलाई नगर से बैनर पोस्टर हटाने के आदेश के कारण प्रदान किया गया।

 उल्लेखनीय है कि एक वर्ष पूर्व स्वयंसिद्धा संस्था ने महापौर को आवेदन देते हुए आग्रह किया था कि शहर से बैनर पोस्टर हटाना आवश्यक है जिससे स्वच्छता बढ़ने के साथ ही दुर्घटनाओं में भी कमी आ सके। बरसात में यह बैनर पोस्टर टूट के उड़ते हुए चलती गाड़ियों को दुर्घटनाग्रस्त कर सकते हैं। साथ ही शहर की सुंदरता पर भी फर्क पड़ता है। इस बार एम आई सी की बैठक में यह निर्णय लिए जाने पर स्वयंसिद्धा के पदाधिकारियों ने उन्हें धन्यवाद ज्ञापन देते हुए संस्था की स्मारिका 'प्रत्यावर्तन भी भेंट की। संस्था की डायरेक्टर डॉ. सोनाली चक्रवर्ती ने बताया कि अपने शहर भिलाई की सुंदरता, स्वच्छता व विकास के लिए हम हर संभव प्रयास करते रहेंगे। मेयर नीरज पाल लगातार इसके लिए कार्यरत है इस बात की हमें बेहद खुशी है।  इस दोरान में रीता वैष्णव, बिंदु नायक, सरोज तहँगुरिया, संदीप चक्रवर्ती एवं अरविंद वैष्णव उपस्थित थे।