दरिंदगी: महिला को शराब पिलाने के बाद बेरहमी से हत्या, प्राइवेट पार्ट को क्षतिग्रस्त कर जंगल में फेंका शव

दरिंदगी: महिला को शराब पिलाने के बाद बेरहमी से हत्या, प्राइवेट पार्ट को क्षतिग्रस्त कर जंगल में फेंका शव

फतेहपुर (यूपी)। एक दिल दहला देने वाली वारदात उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से सामने आई है। एक युवक ने सोमवार रात एक 32 वर्षीय महिला की नृशंस हत्या कर दी। हत्या से पहले दुष्कर्म की आशंका भी जताई जा रही है। आरोपी सर्वेश निषाद को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मामला किशनपुर थाना क्षेत्र का है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने महिला को पहले शराब पिलाई, उसके बाद बेरहमी से पीटा और उसके प्राइवेट पार्ट को क्षतिग्रस्त कर मौत के घाट उतार दिया। मंगलवार सुबह महिला का अर्धनग्न शव दमहा नाले के पास झाड़ियों में मिला। महिला के पति ने पुलिस को बताया कि सोमवार शाम चार बजे सर्वेश शराब लेकर उनके घर आया था। उसने पति-पत्नी के साथ शराब पी और बाद में महिला के साथ बाजार चला गया। महिला घर नहीं लौटी तो पति पूरी रात उसे खोजता रहा। सुबह महिला का शव मिलने की सूचना से गांव में हड़कंप मच गया।

घटनास्थल से शराब की खाली बोतल, पानी के पाउच और नमकीन के पैकेट बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी सर्वेश ने मंगलवार सुबह पुलिस को खुद शव मिलने की सूचना दी थी। लेकिन कपड़ों पर खून के धब्बे देखकर पुलिस को शक हुआ। कड़ी पूछताछ में आरोपी ने वारदात कबूल कर ली। थानाध्यक्ष सत्यदेव गौतम ने बताया कि आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की थी। फिलहाल आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही दुष्कर्म की पुष्टि हो पाएगी।