8 लाख का इनामी नक्सली मुठभेड़ में ढेर

गरियाबंद. एंटी नक्सल ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने जुगाड़ थाना क्षेत्र के जंगल में 8 लाख का इनामी नक्सली योगेश उर्फ साकेत उर्फ आयतु डीबीसीएम को मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया. इस ऑपरेशन में गरियाबंद पुलिस और सुरक्षा बल के जवान शामिल थे.
जानकारी केवानुसार गरियाबंद पुलिस और सुरक्षा बल की टीम सर्चिंग के लिए निकली थी. पहले से ही नक्सली घात लगाकर बैठे थे.जैसे ही जवान पहुंचे नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. फिर जवानों ने भी मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई की.