बीएसपी वर्कर्स यूनियन 4 मई को करेगी संगठित एवं असंगठित श्रमिकों का सम्मान

भिलाई। मई दिवस के उपलक्ष्य में बीएसपी वर्कर्स यूनियन (BWU) द्वारा दिनांक 4 मई 2025 रविवार को शाम 7 बजे यूनियन के केंद्रीय कार्यालय, सेक्टर-7, भिलाई में “उत्कृष्ट श्रमिक सम्मान” समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन ख्यातिप्राप्त वरिष्ठ श्रमिक नेता स्व. रोबिन दत्ता की स्मृति में किया जा रहा है।
बीएसपी वर्कर्स यूनियन के कार्यकारी महासचिव शिवबहादुर सिंह ने बताया कि इस सम्मान समारोह में भिलाई इस्पात संयंत्र सहित छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न संगठित और असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत श्रमिकों को सम्मानित किया जाएगा।इस अवसर पर दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता करेंगे। उज्ज्वल दत्ता ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य श्रमिकों को भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित श्रमिक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना और उन्हें इन योजनाओं का लाभ दिलाना है। उन्होंने कहा कि भिलाई एक प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र है, जहाँ हजारों की संख्या में श्रमिक कार्यरत हैं, लेकिन अधिकांश को इन योजनाओं की जानकारी नहीं होने से वे लाभ से वंचित रह जाते हैं।
श्रमिकों और उनके परिवारजनों के मनोरंजन हेतु कार्यक्रम में प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी लोकगायिका सुश्री आरु साहू की सांस्कृतिक प्रस्तुति भी आयोजित की जाएगी, जो उत्साहवर्धन एवं मनोरंजन का माध्यम बनेगी। श्री दत्ता ने समस्त श्रमिक साथियों से आग्रह किया है कि वे इस गरिमामय आयोजन में सपरिवार उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं।
उन्होंने कहा कि मई दिवस उन श्रमिकों की स्मृति का दिन है, जिन्होंने 1886 में शिकागो में काम के घंटे कम करने की मांग को लेकर प्राणों की आहुति दी। उसी संघर्ष के परिणामस्वरूप आज 8 घंटे की ड्यूटी और साप्ताहिक अवकाश का अधिकार सुनिश्चित हो सका है। भारत में मई दिवस की शुरुआत वर्ष 1923 में चेन्नई से हुई थी।बीएसपी वर्कर्स यूनियन यह मानती है कि जब तक भिलाई इस्पात संयंत्र में मई दिवस पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा नहीं होती, तब तक यह उत्सव अधूरा रहेगा। इसीलिए यूनियन इस आयोजन के माध्यम से मई दिवस को पूर्ण रूप से सम्मानित करने का संकल्प ले रही है।