कोचिंग सेंटर का संचालक गिरफ्तार, सोशल मीडिया में किया था आपत्तिजनक पोस्ट
 
                                
राजनांदगांव। सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले आरोपी को बसंतपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार झूलेकर कोचिंग संस्था के संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला 23 अप्रैल का है। झूलेकर कोचिंग के संचालक लेखराम झूलेकर द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और भ्रामक बातें प्रचारित करते हुए पोस्ट की। जिसकी लिखित शिकायत पुलिस से की गई। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 197 के तहत अपराध दर्ज किया गया। इसके बाद आरोपी लेखराम झूलेकर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।



 
                         Suvankar Roy
                                    Suvankar Roy                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            