जलती चिता के पास जादू-टोना करते महिला तांत्रिक सहित तीन लोग गिरफ्तार
 
                                बिलासपुर। सिरगिट्टी मुक्तिधाम में जादू - टोना करने का मामला प्रकाश में आया है, जहां एक शख्स की मृत्यु के बाद अंतिम संस्कार किया गया था। बताया जाता है कि महिला तांत्रिक क्रिया करने के लिए महिला जैतल उज्जैन से बिलासपुर पहुंची है। वहीं, दो अन्य लोग स्थानीय निवासी हैं। फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
शव का अंतिम संस्कार करके परिजन घर लौट गए, लेकिन देर रात वहां एक महिला सहित तीन लोग पहुंचे। बताया जा रहा है कि ये तीनों जलती चिता के पास बैठकर तांत्रिक क्रिया कर रहे थे।
स्थानीय लोगों ने तीनों को मौके पर रंगे हाथों पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया है।
 
                         Suvankar Roy
                                    Suvankar Roy                                






 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            