चन्द्रा-मौर्या अंडरब्रिज के पास चाकू लहराकर दहशत फैलाने वाला युवक गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट में जेल भेजा गया

चन्द्रा-मौर्या अंडरब्रिज के पास चाकू लहराकर दहशत फैलाने वाला युवक गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट में जेल भेजा गया

भिलाई। थाना सुपेला पुलिस ने चन्द्रा-मौर्या अंडरब्रिज के पास आम लोगों को धारदार चाकू दिखाकर डराने-धमकाने वाले युवक को मौके से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से धारदार लोहे का चाकू भी जप्त किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, दिनांक 28 जनवरी 2026 को थाना सुपेला को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चन्द्रा-मौर्या अंडरब्रिज के पास एक युवक सार्वजनिक स्थान पर बड़ा धारदार चाकू लेकर लोगों को लहराकर भयभीत कर रहा है।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। मौके पर आरोपी लोगों को चाकू दिखाकर डराते-धमकाते हुए पाया गया।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से धारदार चाकू विधिवत जप्त कर उसे थाना सुपेला के अपराध क्रमांक 149/2026, धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया। इसके बाद आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

इस कार्रवाई में निरीक्षक विजय कुमार यादव, प्र.आर. योगेश चन्द्राकर, आर. दुर्गेश सिंह और रविन्द्र बांधव की भूमिका सराहनीय रही।

 गिरफ्तार आरोपी

प्रमोद टण्डन (उम्र 23 वर्ष)

निवासी: शांति नगर, थाना वैशाली नगर (भिलाई)