छत्तीसगढ़ के अफसर-कर्मचारी आज से हड़ताल पर, दो दिन सरकारी कामकाज रहेगी प्रभावित

रायपुर। शनिवार और रविवार की छुट्टी के बाद आज से छत्तीसगढ़ में अफसर और कर्मचारी तीन दिन की हड़ताल पर चले गए हैं। यह हड़ताल 29 से 31 दिसंबर तक चलेगी। कर्मचारी–अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले किया जा रहा यह आंदोलन प्रदेश भर के दफ्तरों के कामकाज को प्रभावित कर सकता है।

फेडरेशन का दावा है कि करीब 4.50 लाख अधिकारी और कर्मचारी अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर इस आंदोलन में शामिल होंगे। इसके तहत नवा रायपुर स्थित विभागाध्यक्ष कार्यालयों में तालाबंदी की तैयारी बताई जा रही है। साथ ही निगम, मंडल, बोर्ड, आयोग और स्कूलों में भी कामकाज रुकने की आशंका जताई गई है।

कर्मचारी संघ का कहना है कि मोदी की गारंटी लागू करने को लेकर राज्य सरकार का रवैया उदासीन है। उनका आरोप है कि कर्मचारियों से जुड़े अहम मुद्दों को दरकिनार किया जा रहा है। फेडरेशन ने साफ कहा है कि इसी नाराजगी के चलते वे तीन दिवसीय हड़ताल के जरिए अपना आक्रोश जता रहे हैं।
हड़ताल के चलते दफ्तरों में फाइल मूवमेंट, अनुमोदन कार्य, लोकसेवा से जुड़ी कई प्रक्रियाएं और सामान्य प्रशासनिक कामकाज प्रभावित हो सकता है। अब नजर इस बात पर रहेगी कि सरकार और फेडरेशन के बीच बातचीत का कोई रास्ता निकलता है या नहीं।

