भिलाई में कार में सिन्थेटिक चिट्टा हिरोईन का नशा करते दो नाबालिग सहित 6 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, 9.87 लाख रुपए का सामान जब्त

भिलाई में कार में सिन्थेटिक चिट्टा हिरोईन का नशा करते दो नाबालिग सहित 6 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, 9.87 लाख रुपए का सामान जब्त

भिलाई। भिलाई तीन पुरानी भिलाई पुलिस ने लक्जरी कार से सिन्थेटिक चिट्टा हिरोईन बेचते दो नाबालिग सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 10.7 मिली ग्राम ग्राम चिट्टा व हुण्डाई वरना कार, 6 मोबाईल जुमला कीमती 9,87,800 रुपए पुलिस ने बरामद किया है। 

पुलिस के अनुसार दिनांक 26/12/2025 को थाना पुरानी भिलाई पुलिस को सूचना मिली की सिरसा भाठा मंहदी बाड़ी के बाजू खली मैदान स्थान पर सफेद रंग की हुण्डाई वरना कार जिसका पीछे का कांच फूटा है। कार क्रमांक सीजी 05 एल डब्लू 6628 में कुछ संदिग्ध व्यक्ति सिन्थेटिक हिरोईन का नशा कर रहे है। सूचना पर थाना पुरानी भिलाई व एसीसीयू की संयुक्त टीम मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की गई। कार में बैठे व्यक्तियों ने अपना नाम क्रमशः 1. रवेल सिंह उर्फ जॉनी कैलाश नगर जामुल 2. कार चालक ने अपना नाम दिशान्त निवासी गनियारी 3. रोहित गुप्ता निवासी संगम चौक खुर्सीपार 4. ओमकार सिंह उर्फ गोली सिंह निवासी सुभाष मार्केट खुर्सीपार बताया उनके साथ अन्य दो विधि से संघर्षरत बालक थे । कार में धुआं भरा था। एल्युमिनियम फाईल में चिट्टा रखकर लाईटर की सहायता से ये सभी चिट्टा का सेवन करते रंगे हाथों पाये गये।

 आरोपियों के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही करते हुए रवेल सिंह से 6.50 मिली ग्राम चिट्टा बिक्री रकम 27,500 रू०, दिशान्त से 2.10 मिली ग्राम चिट्टा वरना कार, एल्युमिनियम फाईल, लाईटर, रोहित गुप्ता से 0.58 मिली ग्राम चिट्टा एल्युमिनियम फाईल, लाईटर, ओमकार सिंह उर्फ गोली से 0.51 मिली ग्राम चिट्टाएल्युमिनियम फाईल, लाईटर अन्य विधि से संघर्षरत बालक पहले से 0. 53 मिली ग्राम चिट्टा एल्युमिनियम फाईल, लाईटर एवं दुसरे से 0.48 मिली ग्राम एल्युमिनियम फाईल, लाईटर जप्त किया गया है। सभी के विरूद्ध थाना पुरानी भिलाई में अप.क. 517/2025 धारा 27 (क), 21 (क), (ख) एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही कर गिरफ्तार कर की जा रही है। चिट्टा प्राप्ति के स्रोत के संबंध में पूछताछ की जा रही है। किशोर बालकों को मनः प्रभावी सिन्थेटिक चिट्टा बेचने के संबंध में किशोर न्याय अधिनियम के तहत एवं आरोपियों का अपराधिक रिकार्ड खंगाल कर संगठित अपराध की कार्यवाही भी की जा रही है।

 गिरफ्तार आरोपी :-

1. रवेल सिंह उर्फ जॉनी कैलाश नगर जामुल 

2. कार चालक ने अपना नाम दिशान्त निवासी गनियारी 

3. रोहित गुप्ता निवासी संगम चौक खुर्सीपार 

4. ओमकार सिंह उर्फ गोली सिंह निवासी सुभाष मार्केट खुर्सीपार

5. 02 नाबालिग बालक