भिलाई नगर में तेज रफ्तार ईनोवा क्रिस्टा कार चालक पर कार्रवाई


भिलाई। भिलाई नगर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के मामले में पुलिस ने ईनोवा क्रिस्टा कार क्रमांक CG 07 CD 0013 के चालक के खिलाफ कार्रवाई की है। वाहन चेकिंग के दौरान चालक को तेज गति से गाड़ी चलाते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देश पर थाना भिलाई नगर क्षेत्र के प्रमुख चौक और चौराहों पर लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बढ़ते सड़क हादसों को रोकने के उद्देश्य से इस विशेष अभियान के तहत दोपहिया और चारपहिया वाहनों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

जांच के दौरान ईनोवा कार चालक नितेश कुमार पिता संजय गेंडरे, उम्र 32 वर्ष, निवासी कोहका पुरानी बस्ती मिनीमाता भवन, थाना सुपेला, जिला दुर्ग को तेज एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए पकड़ा गया। इस पर उसके खिलाफ धारा 112/183, 108, 194 बी(1) और 184 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि वाहन चलाते समय गति सीमा का पालन करें और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन न करें।

