मैत्री गार्डन पार्किंग में खड़ी कार में लगी आग

मैत्री गार्डन पार्किंग में खड़ी कार में लगी आग

दुर्ग। नेवाई थाना क्षेत्र के मैत्री गार्डन पार्किंग में खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई। घटना 27 दिसंबर 2025 को शाम लगभग 4:16 बजे हुई। पार्किंग क्षेत्र से उठता धुआं देख लोगों ने तुरंत सूचना दुर्ग अग्निशमन कार्यालय को दी।

सूचना मिलते ही दुर्ग अग्निशमन दल की एक टीम मौके पर रवाना हुई। पहुंचकर फायर ब्रिगेड कर्मियों ने तेजी से स्थिति संभाली और बहादुरी के साथ कार में लगी आग पर पानी की बौछार कर उसे एक टैंकर पानी से नियंत्रण में कर लिया। आग को आसपास खड़ी अन्य कारों और बाइकों तक फैलने से रोक लिया गया। अग्निशमन विभाग के अनुसार घटना स्थल पर किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। समय पर कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया।

कार्रवाई का नेतृत्व जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन में किया गया। दल प्रभारी शरद मेश्राम थे। टीम में अग्निशमन कर्मचारी नागेश मारकंडे, डीवहार, राहुल और पवित्र शामिल थे। अग्निशमन दल ने समन्वय के साथ त्वरित रिस्पॉन्स देकर स्थिति को नियंत्रण में लिया।