वन अधिकारी पर जंगली सूअर का हमला, घटना का वीडियो वायरल

बदायूं । उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के सिरसौली गांव से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक जंगली सूअर वन विभाग के अधिकारी पर हमला करता दिखाई दे रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक, वन अधिकारी शुभम प्रताप सिंह और उनकी टीम गांव में फसल को नुकसान पहुंचाने की शिकायत के बाद मौके पर पहुँची थी। टीम जाल लगाकर सूअर को घेरने की कोशिश कर रही थी। इसी दौरान सूअर अचानक उन पर टूट पड़ा।

हमले के बाद सूअर ने उन्हें करीब दो मिनट तक जमीन पर दबाए रखा। पास मौजूद कर्मियों ने लाठियों से सूअर को दूर करने की कोशिश की और बड़ी मशक्कत के बाद अधिकारी को सुरक्षित बाहर निकाला। घटना में वन अधिकारी घायल हो गए। टीम ने उन्हें तुरंत उपचार के लिए अस्पताल पहुँचाया। बताया जा रहा है कि गांव में पिछले कुछ दिनों से जंगली सूअरों के आने की घटनाएं बढ़ी हैं, जिस पर वन विभाग निगरानी कर रहा था।

