सेंट्रल एवेन्यू पर स्टंटबाजी: ट्रैफिक पुलिस ने तीन कारें की जब्त

सेंट्रल एवेन्यू पर स्टंटबाजी: ट्रैफिक पुलिस ने तीन कारें की जब्त

भिलाई। सेंट्रल एवेन्यू रोड पर स्टंट करते तीन कार चालकों पर ट्रैफिक पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की है। ऑपरेशन सुरक्षा के तहत मिली वीडियो शिकायत के आधार पर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सभी वाहनों को पहचान कर जब्त कर लिया और चालकों पर भारी जुर्माना लगाया।

वीडियो में तीनों कार चालक खिड़कियों से बाहर निकलकर स्टंट करते नजर आए थे। पुलिस के अनुसार यह न सिर्फ खतरनाक ड्राइविंग है, बल्कि सार्वजनिक मार्ग पर यातायात नियमों की सीधी अवहेलना भी है।

जप्त वाहन और कार्रवाई

CG 07 BU 4370

स्वामी: पियूष दिक्षित

धारा 66/192, 184, 179, 130(3), परमिट उल्लंघन और दस्तावेज न होने पर 7800 रुपये जुर्माना।

CG 07 BU 0775

स्वामी: रुशाद एलेन

इसी तरह के उल्लंघनों और दस्तावेज न होने पर 13800 रुपये चालान।

इसके अलावा 10 दिसंबर को एक दूसरी शिकायत में सेंट्रल एवेन्यू मार्ग पर बिना नंबर प्लेट और अवैध सायरन के साथ चल रहे वाहन की जानकारी मिली। पुलिस ने इस पर भी तुरंत कार्रवाई की और 24 घंटे में वाहन को जब्त कर लिया।

CG 04 LW 6629

स्वामी: दिशान अग्रवाल

बिना लाइसेंस, बिना बीमा, बिना नंबर प्लेट, अवैध सायरन और लापरवाहीपूर्ण ड्राइविंग पर 10300 रुपये का चालान।