प्रतिबंधित टेबलेट नेटवर्क के तीन और आरोपी गिरफ्तार. अब तक 10 पकड़े गए

दुर्ग. मोहन नगर थाना पुलिस ने ऑपरेशन विश्वास के तहत एक बार फिर प्रतिबंधित टेबलेट बेचने वाले नेटवर्क पर चोट की है। पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस कार्रवाई के साथ मामले में गिरफ्तारियों की कुल संख्या अब दस हो गई है।

18 नवंबर को मामला दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार नेटवर्क तक पहुंचने में लगी थी। जांच टीम ने दुर्ग भिलाई के साथ नागपुर से भी सात लोगों को पहले ही पकड़ लिया था। तीन नए आरोपियों की पहचान होने पर पुलिस ने मंगलवार को उन्हें भी हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया।

गिरफ्तार आरोपी
1. सुरेन्द्र सिंह गर्ग, 34 वर्ष, निवासी उरला मोहन नगर
2. राजा पराशर, 29 वर्ष, निवासी सिकोलाभाठा मोहन नगर दुर्ग
3. प्रदीप कौशल, 22 वर्ष, निवासी गैदी डबरी मोहन नगर


