उतई में आपसी विवाद के बाद युवक की पीट-पीटकर हत्या, पांच आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने लाठी, डंडा और बाइक जब्त की

भिलाई। उतई थाना क्षेत्र के डुमरडीह में प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करने वाले एक युवक की उसके ही साथियों ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक मृतक राहुल कुमार (24 वर्ष) बिहार के गया जिले का रहने वाला था। वह उतई के डुमरडीह स्थित पाण्डेय प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करता था। बीते दिनों काम खत्म होने के बाद फैक्ट्री मालिक ने ठेकेदार सोनू कुमार को हिसाब कर 93 हजार रुपये देकर ठेका समाप्त किया था। सोनू अपने साथियों के साथ चला गया, जबकि राहुल वहीं रुक गया था।

इसी दौरान फैक्ट्री के साइट इंचार्ज अटल पाण्डेय और उसके साथियों अंजनी सिंह, अमरनाथ प्रजापति, राहुल सिंह और अक्षय कुमार ने किसी पुराने विवाद को लेकर राहुल से गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। पांचों ने मिलकर उसे लाठी, डंडा और हाथ-पैरों से बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई।

आरोपी घायल राहुल को बिना किसी सूचना के उतई बस स्टैंड पर छोड़कर भाग गए। बाद में उसका शव वहीं मिला। पुलिस ने हत्या की जांच शुरू कर आरोपियों की तलाश की और घटना में प्रयुक्त बाइक, लाठी-डंडा, मोबाइल और कपड़े जब्त कर लिए। सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। मामले में पुलिस ने अपराध क्रमांक 451/2025 के तहत धारा 103, 296, 351(3), 238, 189, 190 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है।
आरोपियो का नाम पता
(1) अटल पाण्डेय उर्फ प्रदीप पाण्डेय पिता लालमन पाण्डेय उम्र 35 वर्ष पता ग्राम अडिय्याडीह थाना पट्टी जिला प्रतापगढ़ राज्य उत्तरप्रदेश हाल पता पाण्डेय प्लाईवुड फैक्ट्री परिसर डुमरडीह थाना उतई जिला दुर्ग
(2) अंजनी सिंह उर्फ मनीष कुमार पिता दिनेश सिंह पता ग्राम बौओडई थाना जिगना जिला मिर्जापुर राज्य उत्तरप्रदेश हाल पता पाण्डेय प्लाईवुड फैक्ट्री परिसर डुमरडीह थाना उतई जिला दुर्ग
(3) अमरनाथ प्रजापति पिता परमहंस प्रजापति पता लकुडी निष्पी बाबू थाना गोलबाजार जिला गोरखपुर राज्य उत्तरपद्रेश हाल पता पाण्डेय प्लाईवुड फैक्ट्री परिसर डुमरडीह थाना उतई जिला दुर्ग
(4) राहुल सिंह पिता तेजभान सिंह उम्र 35 वर्ष पता ग्राम खोहर थाना बरगढ़ जिला चित्रकूट राज्य उत्तरप्रदेश हाल पता पाण्डेय प्लाईवुड फैक्ट्री परिसर डुमरडीह थाना उतई जिला दुर्ग
(5) अक्षय कुमार पिता दिनेश यादव पता ग्राम भुवापुर थाना पंडारका जिला पटना राज्य बिहार हाल पता पाण्डेय प्लाईवुड फैक्ट्री परिसर डुमरडीह थाना उतई जिला दुर्ग
