नृत्यधाम कला समिति की रंगारंग प्रस्तुतियां, अब तक 350 प्रतिभागी हुए सम्मानित

भिलाई। नृत्यधाम कला समिति द्वारा एसनजी विद्या भवन सेक्टर-4 में जारी नृत्य, संगीत, वाद्य, चित्रकला और चित्रकारी प्रतियोगिता के तीसरे दिन सोमवार को बच्चों ने अपनी नयनाभिराम प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। मंच पर भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी, मोहिनी अट्टम, तबला वादन और गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया।
नृत्य गुरु डॉ. राखी रॉय ने बताया कि प्रतियोगिता में अब तक करीब 400 बच्चों ने हिस्सा लिया है। हर दिन वीजेता प्रतिभागियों को मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जा रहा है। अब तक कुल 350 प्रतिभागियों को सम्मानित किया जा चुका है। मौसम खराब के बावजूद बड़ी संख्या में बच्चे प्रस्तुति देने छत्तीसगढ़ सहित दूसरे प्रदेशों से पहुंच रहे है। सोमवार को सब-जूनियर कैटेगरी में देवांश (फ्री स्टाइल), शौर्याश्री (भरतनाट्यम), रियानशी दीक्षित (लाइट म्यूजिक), आर्या दुबे (सेमी क्लासिकल), जूनियर में दिशा सिंह ठाकुर (कथक), श्रुति काशिपुरी (सेमी क्लासिकल), नित्या चौकसे (कथक) और सीनियर ग्रुप में श्री शेगांवकर (तबला) विजेता रहे। श्री शेगांवकर का चयन जया पद्मा सम्मान के लिए किया गया है। अब तक कुल सात प्रतिभागियों का चयन इस सम्मान के लिए हो चुका है। प्रतियोगिता का यह उत्सव 12 अक्टूबर तक जारी रहेगा।