परिवहन चेक पोस्ट पर आरटीओ अधिकारी और कर्मचारियों से मारपीट करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश जारी

परिवहन चेक पोस्ट पर आरटीओ अधिकारी और कर्मचारियों से मारपीट करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश जारी

बलरामपुर। थाना बसंतपुर पुलिस ने परिवहन चेक पोस्ट पर सरकारी कर्मचारी से मारपीट करने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना 4 अक्टूबर 2025 की रात की है, जब परिवहन विभाग के निरीक्षक की ड्यूटी के दौरान कुछ युवकों ने हमला कर दिया था।  मामले में गिरफ्तार आरोपियों में केलाश यादव पिता विद्यारतन यादव (42 वर्ष), उपेंद्र उर्फ गोपाल यादव पिता सहदेव यादव (35 वर्ष), पप्पू यादव पिता सितलाल यादव (32 वर्ष) सभी निवासी बसंतपुर शामिल हैं।

पुलिस ने जांच के दौरान एक अन्य आरोपी अर्जुन यादव पिता शिवकुमार यादव (20 वर्ष), निवासी जमई को भी गिरफ्तार किया है। कुल पांच आरोपी अब तक पकड़े जा चुके हैं।  प्राथमिकी के अनुसार, परिवहन निरीक्षक मृणाल सिंह चेक पोस्ट पर ड्यूटी पर थे, जब देर रात आरोपी वाहन से उतरकर गाली-गलौच और मारपीट करने लगे। उन्होंने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाते हुए कर्मचारी को चोट पहुंचाई और मौके से फरार हो गए।

सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 121, 132, 221, 296, 331(6) भा.दं.सं. के तहत मामला दर्ज किया।  जिला पुलिस अधीक्षक नागेंद्र सिंह के निर्देशन और थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और घटना में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है।  इस कार्रवाई में निरीक्षक विनोद सिंह, उपनिरीक्षक मृणाल सिंह, सहायक उपनिरीक्षक रामनाथ सायिल, आरक्षक विकेश कुमार और आरक्षक पंकज पांडे की अहम भूमिका रही।