विवाहिता को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में सास-ससुर गिरफ्तार, पति सहित अन्य आरोपियों की तलाश जारी

भिलाई। सुपेला थाना पुलिस ने एक विवाहिता की आत्महत्या के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना सुपेला अंतर्गत स्मृति नगर चौकी क्षेत्र में दर्ज मर्ग जांच के बाद की गई।
मामला कृष्णा ग्रैंड सिटी के सामने शीतला कॉलोनी कोहका का है। पुलिस के अनुसार जहां 26 वर्षीय तरन्नुम खोखर ने 22 सितंबर की रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतिका को उसके ससुराल पक्ष पति शाहरूख खोखर, ससुर शकील खोखर, सास शहनाज खोखर, जेठ हैदर खोखर और जेठानी बुसरा खोखर द्वारा लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था।पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि मृतिका के पति के लिए ससुराल पक्ष को 30-35 लाख रुपये का लोन दिया गया था, जिसकी किस्त नहीं चुकाने को लेकर अक्सर विवाद होता था।
इसी तनाव और पारिवारिक कलह से परेशान होकर मृतिका ने आत्महत्या कर ली। थाना सुपेला पुलिस ने प्रकरण में अपराध क्रमांक 1187/2025 धारा 108, 3(5) बीएनएसएस के तहत अपराध दर्ज कर सास शहनाज खोखर और ससुर शकील खोखर को गिरफ्तार किया है। दोनों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।