रेल हादसा: पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर में 11 की मौत, 20 घायल

रेल हादसा: पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर में 11 की मौत, 20 घायल

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास देर रात एक दर्दनाक रेल हादसा हो गया। यहां पैसेंजर ट्रेन (मेमू) और मालगाड़ी की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कई बोगियां क्षतिग्रस्त हो गईं। अब तक 11 यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 20 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।

सूचना मिलते ही रेलवे और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। राहत और बचाव कार्य जारी है। घायलों को बिलासपुर के सिम्स और अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं और घटनास्थल के आसपास के ट्रेनों का संचालन रोका गया है।

रेलवे बोर्ड के मुताबिक, आशंका है कि मेमू ट्रेन के चालक ने लाल सिग्नल नजरअंदाज कर दिया, जिससे हादसा हुआ। हालांकि, विस्तृत जांच के बाद ही सही कारण का पता चल सकेगा। अधिकारियों ने बताया, टक्कर इतनी भीषण थी कि मेमू का कोच मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया।