लोन की रकम हड़पने वाला पूर्व बैंक मैनेजर गिरफ्तार, 4.85 लाख की धोखाधड़ी का आरोप

लोन की रकम हड़पने वाला पूर्व बैंक मैनेजर गिरफ्तार, 4.85 लाख की धोखाधड़ी का आरोप

दुर्ग। धमधा थाना पुलिस ने भारत फाइनेंशियल इन्क्लुजन लिमिटेड कंपनी के पूर्व शाखा प्रबंधक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी जवाहरलाल कैवर्त पर आरोप है कि उसने ग्राहकों से लोन की वसूली के बाद 4 लाख 85 हजार रुपये बैंक में जमा नहीं किए और राशि हड़प ली।

पुलिस के अनुसार, घटना 27 जून 2022 से 12 दिसंबर 2022 के बीच की है। आरोपी कंपनी के धमधा शाखा में प्रबंधक के पद पर कार्यरत था। उसने कंपनी के ग्राहकों से लोन की राशि वसूल की और उसे शाखा में जमा नहीं किया। इस धोखाधड़ी के संबंध में थाना धमधा में अप.क्र. 170/2023 धारा 420, 408 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया था। आरोपी घटना के बाद फरार चल रहा था। पुलिस ने लगातार तलाश के बाद 14 जुलाई 2025 को उसे गिरफ्तार किया और 15 जुलाई को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

नाम आरोपी :- जवाहरलाल कैवर्त पिता मदनलाल कैवर्त साकिन रानीगढ(छुईहा) थाना बिलाईगढ जिला सारंगगढ-बिलाईगढ