भिलाई की सड़कों पर दिखा लकड़बग्घा, देखें VIDEO

भिलाई। 27 मई की रात सेक्टर-1 के मुर्गा चौक के पास एक लकड़बग्घा (हाइना) देखा गया। यह घटना आधी रात के करीब की बताई जा रही है। एक व्यक्ति ने अचानक इस जानवर को घूमते हुए देखा और इसका वीडियो बना लिया। घटना लगभग रात 1 बजे की बताई जा रही है।