अग्निवीर भर्ती हेतु ऑनलाइन निःशुल्क कोचिंग के लिए आवेदन आमंत्रित

दुर्ग। सेना भर्ती कार्यालय रायपुर द्वारा भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती हेतु 12 मार्च से 25 अप्रैल 2025 तक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया था। सेना भर्ती कार्यालय रायपुर द्वारा माह जून में उक्त अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन परीक्षा (सीईई) लिया जाना संभावित है। उक्त वेबसाइट पर आवेदन करने वाले दुर्ग जिले के अभ्यर्थियों को जिला प्रशासन / जिला रोजगार कार्यालय दुर्ग द्वारा निःशुल्क कोचिंग प्रदान किया जायेगा। जो आवेदक निःशुल्क ऑनलाइन कोचिंग प्राप्त करना चाहते है वे 03 जून 2025 तक गुगल लिंक https://forms.gle/unLYSxK7VdKWTp4N9 के माध्यम से अथवा निम्न क्यूआर कोड स्केन कर आवेदन कर सकते है। आवेदक को सेना भर्ती कार्यालय द्वारा जारी पंजीयन क्रमांक उल्लेखित करना अनिवार्य होगा।