श्री नरसिंह जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन

श्री नरसिंह जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन

भिलाई। हरे कृष्ण मूवमेंट द्वारा 11 मई को श्री नरसिंह जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन अक्षय पात्र, सेक्टर-6,भिलाई.  किया गया । भगवान नरसिंह देव अपने भक्त प्रह्लाद महाराज की रक्षा के लिए वैशाख माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को प्रकट हुए। उन्होंने दैत्यराज हिरण्यकश्यप का वध करके भक्त प्रह्लाद महाराज की रक्षा की ।

सर्वोच्च भगवान के पृथ्वी पर इस दिव्य अवतरण को भक्तगण संपूर्ण विश्व में अत्यंत धूमधाम से मनाते हैं। इस दिन मंदिर में भगवान श्री राधा कृष्ण का दिव्य चंदन अलंकार किया गया । संपूर्ण मंदिर को पुष्पों से सुसज्जित किया गया । 

प्रातः 6:00 बजे श्री नरसिंह यज्ञ का आयोजन किया गया। शाम 7:00 बजे से भव्य उत्सव का आरंभ हुआ जिसमें हरे कृष्ण मंत्र के उच्चारण से संपूर्ण वातावरण गुंजायमान हो गया । तत्पश्चात भगवान नरसिंह देव का पंचगव्य एवं विभिन्न फलों के रस से दिव्य अभिषेकम किया गया। भगवान की महा आरती के पश्चात दिव्य पालकी उत्सव का आयोजन हुआ । अंत में सभी भक्तगणों को भगवान का महा प्रसाद वितरित किया गया। यह जानकारी व्योमपाद दास अध्यक्ष, हरे कृष्णा मूवमेंट, अक्षय पात्र, सेक्टर-6,भिलाई ने दी।