एनएसयूआई के बैनर तले विद्यार्थियों ने किया दुर्ग विश्वविद्यालय का घेराव, ऑनलाइन एग्जाम की मांग
 
                                दुर्ग। ऑनलाइन एग्जाम की मांग को लेकर एनएसयूआई के बैनर तले सैकड़ों विद्यार्थियों ने रैली निकालते हुए हेमचंद यूनिवर्सिटी दुर्ग का सोमवार को घेराव कर दिया। घंटों प्रदर्शन व नारेबाजी कर कुलपति अरूणा पल्टा को सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा गया। एनएसयूआई के प्रदेश सचिव आदित्य नारंग ने बताया कि कोरोना संक्रमण अभी पूरी तरह कम नहीं हुआ है। विश्वविद्याय साल भर ऑनलाइन पढ़ाई करवाया है। कठिनाइयों के बीच विद्यार्थियों को कोर्स पूरा करना पड़ा है। विद्यार्थियों ने सरकार से ऑनलाइन एग्जाम की मांग की है।
 
                         Suvankar Roy
                                    Suvankar Roy                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            