6.56 लाख के माल का गबन, ट्रक ड्राइवर सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

6.56 लाख के माल का गबन, ट्रक ड्राइवर सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग। अमानत में खयानत के एक बड़े मामले में दुर्ग पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर ट्रक में लोड 6 लाख 56 हजार रुपये कीमत के औद्योगिक माल को गबन करने और आपसी साजिश के तहत बेचने का आरोप है।

मामले की शिकायत प्रार्थी प्रदीप कुमार शुक्ला ने 7 जनवरी 2026 को चौकी अंजोरा थाना पुलगांव में दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार ट्रक क्रमांक CG 04 PR 8522 में 29 दिसंबर 2025 को मित्तल इंडस्ट्रीज, रसमड़ा बोराई से एचसी वायर और वाइंडिंग वायर कुल 12 टन 50 किलो माल पुणे स्थित मौली उद्योग पहुंचाने के लिए लोड किया गया था। लेकिन माल तय स्थान पर नहीं पहुंचाया गया और उसका गबन कर लिया गया।

पुलिस ने मामले में अपराध क्रमांक 22/2026 धारा 316(3), 3(5), 61(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी तरुण कुमार यादव ने ट्रक का फर्जी किरायानामा तैयार किया। ट्रांसपोर्ट ऑर्डर मिलने पर माल लोड कर उसे पार्टी तक पहुंचाने के बजाय पहचान के कबाड़ी आमीर खान को बेच दिया गया। इसके बाद ट्रक को चोरी होना बताकर कटवाने और रकम आपस में बांटने की योजना बनाई गई थी।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त ट्रक जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये है, 15 हजार रुपये नगद और चार मोबाइल फोन जब्त किए हैं। चारों आरोपियों को 25 जनवरी 2026 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।

गिरफ्तार आरोपी

1. मोहम्मद साहिबे आलम उर्फ समीर उम्र 25 साल जिला प्रयागराज उत्तरप्रदेश हाल पता गांजीनगर वीरगांव, खमतराई, रायपुर

2. अरबाज खान उम्र 25 साल पता इलाहाबाद उत्तरप्रदेश हाल पता वीररगांव रायपुर

3. तरुण कुमार यादव उम्र 29 साल पता धरमजयगढ़ जिला रायगढ़, हाल पता राजेन्द्र नगर रायपुर

4. आमीर खान उम्र 31 साल पत्ता उरता जिला रायपुर।