घर में चोरी के दो साल बाद भी कार्रवाई नहीं, पीड़ित ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार

घर में चोरी के दो साल बाद भी कार्रवाई नहीं, पीड़ित ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार

भिलाई। स्मृति नगर चौकी क्षेत्र से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करने वाला मामला सामने आया है। चंद्र नगर, सड़क 15 कोहका निवासी निवासी रवि कुमार वर्मा ने घर में हुई चोरी के मामले में कार्रवाई नहीं होने पर पुलिस अधीक्षक दुर्ग को लिखित शिकायत सौंपी है।

गुरुवार को एसएसपी को सौंपे गए ज्ञापन में रवि वर्मा ने बताया कि 3 नवंबर 2023 को अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर सोने और चांदी के जेवरात चोरी कर लिए थे। घटना की सूचना तत्काल स्मृति नगर चौकी पुलिस को दी गई, जिसके बाद एफआईआर भी दर्ज की गई। इसके बावजूद पुलिस ने अब तक न तो चोरों का पता लगाया और न ही चोरी गया सामान बरामद किया। रवि कुमार वर्मा का कहना है कि उन्होंने बार-बार चौकी और थाने के चक्कर लगाए, लेकिन हर बार जांच जारी होने की बात कहकर टाल दिया गया।

पीड़ित द्वारा पुलिस को सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराए जाने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। करीब दो साल बीत जाने के बावजूद मामले में प्रगति नहीं होने से पीड़ित ने अब पुलिस अधीक्षक से हस्तक्षेप की मांग की है। आवेदन में उन्होंने चोरी हुए सोने-चांदी के जेवरात की जल्द बरामदगी की मांग की है। प्रार्थी रवि कुमार वर्मा ने बताया कि आलमारी के अंदर रखे एक जोड़ी झुमका सोने का 11 ग्राम, एक गले का सोने का चैन 1 तोला, दो जोड़ी चांदी का पायल, 6 नग गेहू दाना सोने का, चांदी का पैरपटी, सोने का कान टाप, चांदी का लच्छा 260 ग्राम, एक सोने का लकेट 1 ग्राम, चांदी का करधन और एक चांदी का सिक्का चोरी गया है।