बीएसएफ डायमंड जुबली रन-2025 में उमड़ा जनसैलाब, भिलाई में दिखा जोश और देशभक्ति

बीएसएफ डायमंड जुबली रन-2025 में उमड़ा जनसैलाब, भिलाई में दिखा जोश और देशभक्ति

भिलाई। सीमा सुरक्षा बल की स्थापना के 60 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में हीरक जयंती समारोह पूरे देश में उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में सीमांत मुख्यालय (विशेष संक्रिया), सीमा सुरक्षा बल द्वारा भिलाई के जयंती स्टेडियम में 14 दिसंबर 2025 को ‘बीएसएफ डायमंड जुबली रन-2025’ का भव्य आयोजन किया गया।

इस जनदौड़ में भिलाई सहित आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में धावकों ने भाग लिया। युवाओं के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिकों की सहभागिता ने आयोजन को खास बना दिया। बीएसएफ और अन्य सुरक्षा बलों के अधिकारी, जवान तथा आम नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए और देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आए।

डायमंड जुबली रन के तहत पुरुष वर्ग के लिए 10 किलोमीटर और महिला वर्ग के लिए 5 किलोमीटर दौड़ आयोजित की गई। दौड़ का शुभारंभ डीआईजी (पीएसओ) श्री गिरधारी लाल मीणा ने चेकर्ड झंडी दिखाकर किया। पूरे आयोजन के दौरान प्रतिभागियों में उत्साह और अनुशासन साफ दिखाई दिया।

कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि श्री आनंद प्रताप सिंह, आईपीएस, आईजी, सीमांत मुख्यालय (विशेष संक्रिया), बीएसएफ छत्तीसगढ़ ने विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और राष्ट्र के प्रति समर्पण को मजबूत करते हैं। स्वस्थ शरीर और सकारात्मक सोच से ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव है।

बीएसएफ डायमंड जुबली रन-2025 के परिणाम इस प्रकार रहे

पुरुष वर्ग (10 किलोमीटर)

प्रथम - आशुतोष बिंद

द्वितीय - सुरेश कुमार

तृतीय - विवेक प्रसाद

महिला वर्ग (5 किलोमीटर)

प्रथम - रूखमणि साहू

द्वितीय - नीता सलाम

तृतीय - शीतल कुशवाहा