दशहरा पर्व हमें सत्य, धर्म और न्याय के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है- विधायक ललित चंद्राकर 

दशहरा पर्व हमें सत्य, धर्म और न्याय के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है- विधायक ललित चंद्राकर 

दुर्ग। विजयदशमी का पर्व शुक्रवार को भी परंपरा अनुसार उत्साह के साथ मनाया गया जगह-जगह आतिशबाजी के साथ अहंकारी रावण का पुतला दहन किया गया रावण के साथ-साथ बुराई के प्रतीक कुंभकरण और मेघनाथ का भी पुतला जलाया गया जय श्री राम के नारे के साथ राष्ट्रीय एकता का संदेश अब बुराइयों को खात्मे का संकल्प लिया गया ग्राम कुथरेल, रूआबांधा मरोदा वीआईपी नगर रिसाली  में बुराई के प्रतीक रावण दहन किया गया। रावण दहन के पूर्व रामलीला मंडली के कलाकारों द्वारा राम रावण के बीच संवाद और युद्ध का मंचन किया गया। श्री राम ने दशानन रावण की नाभि पर अग्निबाण चलकर रावण का वध किया इस मौके पर जमकर आतिशबाजी किया गया। 

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुथरेल रूआबांधा बस्ती मरोदा कल्याणी शीलता मंदिर परिसर व वीआईपी नगर रिसाली में आयोजित दशहरा महोत्सव में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुआ।और  प्रभु श्रीरामचंद्र जी की पूजा-अर्चना कर उनका पवित्र आशीर्वाद प्राप्त किया। इस पावन अवसर पर सभी क्षेत्रवासियों को विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर ने कहा । यह पर्व हमें सत्य, धर्म और न्याय के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। आइए, मिलकर भाईचारे और समर्पण की भावना को और सशक्त बनाएं।   विजयादशमी का पर्व बुराई पर अच्छाई और अन्याय पर न्याय की जीत का प्रतीक है। यह पर्व हमें सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है, सत्य के मार्ग में कितनी भी परेशानियां और कठिनाईयां क्यों न हो, विजय सदा सत्य की होती है।

श्री चंद्राकर ने कामना किया कि विजयादशमी का पावन पर्व सभी के जीवन में नकारात्मकता और कठिनाइयों का अंत करने के साथ सुख,समृद्धि और खुशहाली लेकर आए। इस अवसर पर प्रमुख रूप पूर्व कैबिनेट मंत्री रमशिला साहू, मंडल अध्यक्ष राजू राकेश जंघेल, अनुपम साहू, अजीत चौधरी दशरथ साहू पार्षद विधि यादव सुनंदा चंद्राकर  पार्षद डॉ. सीमा साहू, सरिता देवांगन समाजसेविका रीता तिवारी, समाजसेविका बलजिंदर कौर, नगर निगम रिसाली सभापति केशव बंछोर,  सरपंच गीता गजपाल जनपद सदस्य व सभापति लोमश चंद्राकर पुष्पेन्द्र चंद्राकर डॉ नरेन्द्र दास मानिकपुरी डॉ जितेन्द्र साहू टीकाराम साहू गालव प्रसाद देशमुख, नारायण प्रसाद अभिषेक चंद्राकर, राजेश चंद्राकर जानवी चंद्राकर, प्रदीप चंद्राकर कान्हा झा, प्रियांश, शुभम, दिव्यांश, अखिल, वीर कीर्तिवन, आयुष अध्यक्ष पारस नाथ भूआर्य, उपाध्यक्ष बीरबल दास, मनोज गुप्ता, संयोजक राजेन्द्र रजक, प्रेमचंद साहू, दशरथ साहू, ललित यादव, अमरदास सहित अनेक गणमान्यजन एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे।