पत्नी की डंडे से हत्या कर जंगल में दफनाया शव, आरोपी पति गिरफ्तार

पत्नी की डंडे से हत्या कर जंगल में दफनाया शव, आरोपी पति गिरफ्तार

बलरामपुर। जिले के कोरंधा थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति ने शराब के नशे में पत्नी की डंडे से हत्या कर शव को जंगल में दफना दिया। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मामला ग्राम हंसपुर का है। 3 सितंबर को शेखर कुजूर ने थाना कोरंधा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी मां कलावती जंगल से वापस नहीं लौटी। पिता हीरालाल कुजूर ने परिवारवालों को बताया कि आपसी विवाद के बाद कलावती नाराज होकर कहीं चली गई है। पुलिस ने गुम इंसान दर्ज कर तलाश शुरू की। इस दौरान 4 सितंबर को हुटार जंगल में मिट्टी में दबा हुआ शव मिला, जिसका एक हाथ बाहर दिख रहा था। शव का उत्खनन किया गया और उसकी पहचान कलावती के रूप में हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सिर पर चोट पाया गया।

पूछताछ में आरोपी हीरालाल कुजूर (45 वर्ष, निवासी हंसपुर) ने अपना जुर्म कबूल किया। उसने बताया कि शराब के नशे में पत्नी से विवाद के दौरान उसने डंडे से सिर पर वार किया था। पत्नी की मौत हो जाने पर उसने डर के कारण जंगल में गड्ढा खोदकर शव को दफना दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 103, 238 BNS के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।