भिलाई में अवैध कब्जों पर चला बुलडोजर

भिलाई में अवैध कब्जों पर चला बुलडोजर

भिलाई। मंगलवार को नेहरू नगर चौक, सुपेला और आकाशगंगा मार्केट में नगर निगम का एक्शन मोड में दिखा। नाली के ऊपर अवैध दुकानें, ठेले और गुमटियां जो वर्षों से नालियों को जाम कर रही थीं और आम जनता की आवाजाही में रुकावट बन रही थीं, उन पर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया।

नेहरू नगर चौक पर ताला-चाबी की दुकान, गुमटी और ठेले वालों को पहले कई बार चेतावनी दी गई थी, लेकिन जब बात नहीं बनी, तो आज निगम की टीम ने मोर्चा संभालते हुए अतिक्रमण हटवा दिया। वहीं, आकाशगंगा मार्केट और लक्ष्मी नगर सब्ज़ी मंडी में प्रस्तावित पार्किंग स्थलों पर कब्ज़ा कर बैठे ठेलेवालों को हटाया गया। अब वहां पर जल्द ही पार्किंग की सुविधा विकसित की जाएगी, जिससे स्थानीय व्यापारी और आम जनता दोनों को राहत मिलेगी।

इस कार्रवाई में जोन राजस्व अधिकारी अजय शुक्ला, तोड़फोड़ प्रभारी प्रसन्न तिवारी, हरिओम गुप्ता, विनोद शुक्ला समेत कई कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे। नगर निगम का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि भिलाई को साफ़-सुथरा और व्यवस्थित शहर बनाया जा सके।