जनदर्शन में उठा आम जनता का दर्द: जलभराव से लेकर जन्मतिथि की त्रुटि तक कलेक्टर को सौंपी 137 शिकायतें

दुर्ग, 21 जुलाई 2025। जिला कार्यालय सभागार में सोमवार को आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में जनता की आवाज बुलंद रही। संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सिल्ली थॉमस ने आम नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान के निर्देश संबंधित विभागों को दिए। इस जनसुनवाई में कुल 137 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें आवास, पट्टा, आर्थिक सहायता, जन्मतिथि त्रुटि, जल निकासी और ध्वनि प्रदूषण जैसी समस्याएं प्रमुख रहीं।
ध्वनि और वायु प्रदूषण से त्रस्त मोहल्ला:
दुर्ग के वार्ड क्रमांक 10 के निवासियों ने शिकायत की कि मोहल्ले में संचालित एक वेल्डिंग दुकान से दिनभर तेज आवाज और धुआं निकलता है, जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं। सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक चलने वाली मशीनें बच्चों की पढ़ाई में भी बाधा बन रही हैं। इस पर संयुक्त कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को तत्काल निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
बघेरा में जलभराव से बीमारियों का खतरा:
बघेरा वार्ड क्रमांक 56 और वार्ड 01 के मोहलाई रोड के निवासियों ने बताया कि यहां की नाली में जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। बरसात में घरों में पानी घुस जाता है और मच्छर, कीड़े व संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। नागरिकों की शिकायत पर अधिकारी को निरीक्षण और त्वरित हल निकालने के निर्देश दिए गए।
छात्रा की शिक्षा में अड़चन बनी जन्मतिथि की गलती:
ग्राम रीवागहन, तहसील पाटन की एक छात्रा ने आवेदन देकर बताया कि अंकसूची में सही जन्मतिथि 05 फरवरी 2010 होने के बावजूद जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड में अलग-अलग तारीख दर्ज है, जिससे विद्यालयी दस्तावेजों का मिलान नहीं हो पा रहा। इस पर संयुक्त कलेक्टर ने सीईओ जनपद पाटन को जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जनदर्शन में उठी अन्य प्रमुख समस्याएं:
-
अवैध कब्जा हटाने
-
भूमि सीमांकन
-
प्रधानमंत्री आवास दिलाने
-
आवासीय पट्टा प्रदान करने
-
आर्थिक सहायता संबंधी मांगें
इस जनदर्शन में नगर निगम दुर्ग, रिसाली, भिलाई सहित खाद्य विभाग और समाज कल्याण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशासन की यह पहल नागरिकों की समस्याओं को सीधे सुनने और समाधान करने की दिशा में एक सार्थक कदम साबित हो रही है।